www.daylife.page
टोंक। सोफ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोंक में शिवजी लाल चौधरी निदेशक शिव पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति सरोली मोड़ टोंक का शाला निदेशक शब्बीर नागौरी व अमीन ज़ई, मिर्ज़ा नसीम बेग, अनवर, डॉ सुरूर, सलीम, राजीव पाल ने साफा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर केदार सैनी, आशा राम गुर्जर, अबरार, जमील, मुराद नागौरी, समीर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे अमीनज़ई ने 20 जुलाई को होने वाले आल इण्डिया मुशायरे का आमंत्रण चौधरी को दिया। अंत मे शिवजीलाल चौधरी ने सम्मान करने पर आभार प्रकट किया एवं प्रोग्राम के आखिर मे सोफीया स्कूल के निदेशक शब्बीर नागौरी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।