सांसद नीरज डांगी ने टोंक सौन्दर्यकरण के लिए राशि स्वीकृत की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक शहर के बीचों-बीच स्थित धन्ना तलाई के सौन्दर्यकरण के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट की रिकमंड पर कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने अपने सांसद कोष निधि द्वारा एक करोड़ पचास लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करने पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान सहित टोंक शहर वासियों की तरफ से सचिन पायलट एंव नीरज डांगी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए अकबर खान ने बताया है कि अभी गत दिनों विधायक सचिन पायलट ने किया था। धन्ना तलाई का निरीक्षण धन्ना तलाई के सौंदर्यीकरण के लिए पायलट ने कहा था की इसके सौन्दर्यकरण के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी यह सुन कर टोंक शहर में ख़ुशी का माहौल।