अगर आप में दिमाग है तो जवाब दो प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवदासपुरा में अगर आप में दिमाग है तो जवाब दो प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्गो सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सच्ची रवि कश्यप के निर्देशन में करीब विद्यालय 300 छात्र छात्रों ने भाग लिया सूचना मंत्री सुनील जैन ने ब्लैकबोर्ड पर वर्ग पहेली उल्टा सीधा एक समान मोटर साइकिल संदीप शहर का नाम लड़के का नाम लड़की का नाम बॉक्स में लिखना और ता की पहली ने की। 

पहली वर्गों का क्रम ठीक करके शब्द जैसे ब्लैकबोर्ड पर लिखकर बच्चों ने अपनी बुद्धि का परिचय दिया और उन्हें पुरस्कार वप्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य विद्याराम गुर्जर ने कहा कि ऐसे गेम बच्चों का दिमाग का एक्टिव रखने के लिए ब्रायन गेम्स खेलना चाहिए। जैसे शतरंज चारों सुडोकू और अन्य गेम्स मेडिटेशन करने से ब्रेन पावर बढ़ती है इससे दिमाग शांत रहता है इस मौके पर समस्त स्टाफ गन मौजूद रहे।