सांभर में विद्युत लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में सोमवार को दोपहर बाद भारी बारिश हुई। एक ही बारिश में सड़क दरिया बन गई। देवयानी सरोवर में भी करीब 1 फुट पानी आया। डेढ़ घंटे की मूसलाधार  बारिश के बीच जबरदस्त बिजली कड़कने की आवाज से लोग दहशत में आ गए। बिजली बोर्ड पावर हाउस के नजदीक 33 केवी लाइन पर करीब 4:15 बजे आकाशीय बिजली गिरी। घरों में सप्लाई होने वाली विद्युत लाइन के पोलों पर अवैध तरीके से डिस्क केबल तारों की वजह से बिजली का करंट पास में रहने वाले जगन्नाथ प्रसाद ढेनवाल व बजरंगलाल सरिया वाले के घरों में भी दौड़। जगन्नाथ प्रसाद के घर के सभी सदस्य हाल में बैठे हुए थे और अचानक तेज पटाखे की आवाज के साथ एलईडी में आग लग गई और देखते ही देखते एलईडी धूं-धूं कर जलने लगी। तत्काल दीवार पर लगी एलईडी को उखाड़ कर घर से बाहर फेंका और उसकी आग बुझाई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसी प्रकार पास में रहने वाले दूसरे घर में भी इसी प्रकार की घटना हुई लेकिन वहां पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एसडीएम कोर्ट में लगा ट्रांसफार्मर जल गया। जिसे बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद दूसरा स्थापित किया। इसी बीच तहसील कार्य में लगा ट्रांसफार्मर जल गया, समाचार लिखे जाने तक कर्मचारी उसको ठीक करने में लगे हुए थे।