शाहपुरा में सरकार आई हरकत में गठित की एसआईटी

www.daylife.page 

शाहपुरा। शाहपुरा में बिगड़ती क़ानून वव्यस्था को बहाल करने के लिए गृह विभाग ने गठित की एसआईटी। विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा में बिगड़ती क़ानून वव्यस्था को लेकर सोमवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम उठाया था मुद्दा।

विधायक यादव ने इससे पहले भी 16 वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की कार्यवाही में प्रथम दिवस तथा उसके बाद भी विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया था कि मेरे क्षेत्र में क़ानून वव्यस्था की स्थिति बहुत बदतर है तथा क्षेत्र में एसआईटी गठित कर क़ानून वव्यस्था बहाल करने की अति आवश्यकता है। 

विधायक यादव ने कहा कि क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी व नशाखोरी, वाहन चोरी, नकबजनी, पशुचोरी तथा आपराधिक घटनाए लगातार बढ़ती जा रही थी जिसके लिए सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष जी के माध्यम से सरकार से एसआईटी के गठन का आग्रह किया था।

एसआईटी का हुआ गठन

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में एसआईटी टीम गठन किया है। यह एसआईटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नील कमल के नेतृत्व में  की गई है। 

इस टीम में शाहपुरा डीवाईएसपी उमेश कुमार निठारवाल शाहपुरा थाना अधिकारी सहित पुलिस विभाग के कुल 13 कर्मचारी और अधिकारियो की इस टीम में शामिल किया गया है। साथ ही अधिक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हरिप्रसाद को एसआईटी की मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है, जो प्रत्येक सात दिवस में उच्च अधिकारियो को रिपोर्ट करेंगे ।

विधायक ने कहा कि गठित एसआईटी  क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी तथा आमजन भयमुक़्त होकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा।

मनीष यादव की क्षेत्रवासी कर रहे प्रशंसा

शाहपुरा विधायक मनीष यादव लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं को राजस्थान विधानसभा में उठा रहे हैं, और हाल ही में विधायक ने शाहपुरा में चोरी और अनेक घटनाओं को देखते हुए एसआईटी गठित करने की मांग रखी थी, जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए तुरंत एसआईटी गठन करने का आदेश दिया है।  जिसको लेकर शाहपुरा के क्षेत्रवासी विधायक मनीष यादव की प्रशंसा कर रहे हैं। क्षेत्रवासीयो ने कहा कि यह पहले विधायक है जो आपराधिक  घटनाओ व क्षेत्र में हो रही मादक पदार्थों की तस्करी व नसें के व्यापार पर निर्भीक होकर बोल रहे है तथा क्षेत्रवासीयो की सुरक्षा व युवा पीढ़ी को नसें की लत से बचाने हेतु सरकार से एसआईटी गठित करवाई है। विधायक मनीष यादव ने कहा क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।