शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह का शनिवार को ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा व नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका खूब जोरदार अभिनंदन किया। मंडल पदाधिकारियों, बार एसोसिएशन, सांभर टेंट एसोसिएशन, श्री गोपाल गौशाला, देवयानी विकास समिति की तरफ से साफा बांधा गया व पुष्पहार पहना कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। हमेशा की तरह सांभर साल्ट्स लिमिटेड के मामले को लेकर विगत कई दशकों से ज्ञापन देने की परंपरा का निर्वहन करते हुए फिर से ज्ञापन सोंपा गया। सांसद से उम्मीद लगाए बैठे लोकल समस्याओं को लेकर भी अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए।
इस मौके पर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पास जितने भी ज्ञापन आए हैं, और आप लोगों ने जो समस्या बताई है उसको पहले मैं समझूंगा, पढ़ूंगा और किस मार्ग से जाया जाए यह देखूंगा। वैधानिक रूप से भी उन समस्याओं को लेकर मंथन करूंगा कि क्या वह प्रशासनिक स्तर पर उनका समाधान मेरे माध्यम से संभव है, उसके बाद ही मैं आपको आश्वासन दे सकूंगा। इसलिए अभी मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, लेकिन इतना जरुर कहना चाहूंगा कि मैं आपके फुलेरा विधानसभा के साथ बुरा नहीं होने दूंगा, भेदभाव नहीं होने दूंगा। मैं दोबारा आऊंगा और मंडल अध्यक्षों से व्यक्तिश चर्चा भी करूंगा समस्याओं को लेकर ताकि उनको भी यह पता चले कि इस दिशा में क्या काम होने जा रहा है, समस्या के समाधान में मुझे आपका भी पूरा सहयोग चाहिए।
मुझे जब आपकी आवश्यकता होगी मैं आपको बोलूंगा और जब भी आपको मेरी आवश्यकता होगी मैं आपको खड़ा मिलूंगा। इसके पश्चात सांसद ने पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, प्राचार्य टीकमचंद मालाकार के साथ राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया। इस दौरान करीब 25 30 महिला नरेगा श्रमिकों ने सांसद को बताया कि उन्हें करीब 6 माह से भुगतान नहीं हो रहा है, चक्कर पर चक्कर काट रही हैं लेकिन वेतन नहीं देने से उनके परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो गया है। अभिनंदन समारोह के दौरान अनेक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रही।