ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प दोहराया
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर टेंट एंड इवेंट समिति की बैठक तलाई वाले बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। मीटिंग में शादी विवाह से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श करके उनके समाधान पर चर्चा की गई। सभी व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी दिए गए, एवं व्यापारियों को एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी कहा गया।
इस अवसर पर आगामी 2 अगस्त को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक संख्या में चलने के लिए प्रेरित किया गया। मीटिंग में फुलेरा तहसील अध्यक्ष ललित नोदल, सचिव चेतन कुमावत, फुलेरा तहसील से गिरधारी लाल,जुगल कुमावत, यादराम कुमावत, धर्मेंद्र सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांभर अध्यक्ष नाथूलाल तंवर एवं संरक्षक बनवारी लाल सिंघानिया के द्वारा की गई।
मीटिंग में सचिव हनुमान प्रसाद कुमावत, कोषाध्यक्ष वकील सुनील शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकिशन सिंघानिया, उपाध्यक्ष मुकेश प्रजापत, सलाहकार मंत्री सुशील सैनी, एहसान खान शेख, दुर्गेश कुमावत, मयंक चौधरी, हीरालाल तंवर, बोदूराम सैनी, सुरेंद्र सिंगला, अब्दुल सईद, आशीष साहू, सुबराती, दिलीप सिंह, रवि सेन, हर्ष सैनी, नोरत, गुलाब,भारत भूषण सैनी, निजामुद्दीन, विकास शर्मा, गिरिराज ,किशन, राजेश, सुरेश टेपन, आशीष साहू, रामनिवास, जितेंद्र कुमावत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। मीटिंग के पश्चात बालाजी महाराज के भोग लगाकर भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया, तत्पश्चात अध्यक्ष नाथूलाल तंवर द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।