www.daylife.page
शाहपुरा (जयपुर)। विधायक मनीष यादव के निवास पर सैकडों लोगों ने पहुँच कर सम्मान कर आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि हमारे पहले विधायक है जिन्होने क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान में रखकर प्रदेश की सबसें बडी पंचायत में रखा।
क्षेत्रवासियों ने कहां कि विधायक जी ने प्रदेश सहित हमारें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों जिनमें विधुत कटौती, क्षेत्र के बांधों को ईआरसीपी परियोजना में जोडनें की बात, पेयजल, कानून व्यवस्था व क्षेत्र में फैल रही मादक पदार्थो की तस्करी व नशें का व्यापार, नगरपालिकाओं में पट्टा की बात तथा टेंडर के माध्यम से हो रहे भष्टाचार सहित सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देनी की बात, कस्बों व आस-पास के गावों में बंदरों की समस्या, क्षेत्र के अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की बात, विधार्थियों की छात्रवृति का मुद्दा, प्रतियोगी परीक्षाओं में डिलीट होने वालें प्रशनों का मुद्दा, पेपर लीक, किसानों को मिल रही प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि बढानें की बात, आंगनबाडी में कार्यरत महिलाओं का मानदेय बढानें की बात आदि को विधानसभा में पुरजोर तरीकें से उठाया।
क्षेत्रवासियों ने कहां कि विधानसभा में आपकी आवाज उठनें के बाद शाहपुरा में कानून व्यवस्था में सुधार हेतु एसआईटी गठित की गई, निकायों में पट्टों बनानें के लिए 30 दिन निर्धारित किये गये तथा सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथकिता देनी की बात भी यूडीएच मंत्री ने कही साथ ही बजट में आपकें प्रयासों से शाहपुरा नगरपालिका को नगरपरिषद में क्रमोन्नत किया गया, पीएचसी निवाणा को सीएचसी में क्रमोन्नत किया, निंदौला में 33/11 केवी विधुत सबस्टेशन दिया गया, रोड स्वीकृत हुई तथा कई दिनों से शाहपुरा में बस स्टेण्ड बनानें की मांग पूरी हुई। विधायक यादव ने निवास पर पधारे सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया।