सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में स्विमिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जयपुर शहर के सभी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में 5th क्लास में पढ़ने वाले छात्र हेयांश अग्रवाल ने 3rd रनर अप की पोजिशन अचीव करी और ब्रोंज़ मेडल जीताl संस्था ने मेडल ओर प्रमाण पत्र देकर छात्र को सम्मानित किया।