www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलेज के सामने 18 जुलाई को पुलिया के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस की मौजूदगी व नगर पालिका की ओर से शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया की दिनाक 18 जुलाई को थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलेज के सामने पुलिया के पास एक अचेत मंद बुद्धि टाइप का वृद्ध व्यक्ति के पड़े रहने की सूचना मिली थी। जिसको थाना पुलिस मय जाप्ते थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आस पास के लोगो से जानकारी ली। जिसपर लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले दो दिनों से चाय की दुकानों पर चाय बिस्किट मांगता फिरता था। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए शरीर को बारीकी से चेक किया गया तो व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार की चोट व पहचान के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने शिनाख्त होने तक शव को निम्स अस्पताल के फ्रिज में रखवाया गया था। इस दौरान मृत व्यक्ति के शव को लेकर पुलिस के द्वारा सभी जगहों पर शिनाख्त की गईं थी।
ऐसे में व्यक्ति की शिनाख्त को लेकर चैनल व समाचार पत्र में खबरे प्रकाशित भी करवाया गया था।ताकि लावारिस शव की शिनाख्त हो सके। ऐसे में 3 दिन गुजर जाने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिससे पुलिस ने लावारिस मृत व्यक्ति के शव को निम्स अस्पताल से मनोहरपुर के श्मशान घाट लाया गया जहा पुलिस की मौजूदगी में पालिका की ओर से लावारिस शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल मूलचंद, कांस्टेबल सुर्ज्ञान गुर्जर, सफाई प्रभारी श्योराम जाट, एंबुलेंस चालक रामनारायण ढबास, ईएमटी जगदीश सराधना, मौजूद रहे।