www.daylife.page
जयपुर। आनंद धाम गौ सेवा आश्रम में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री राम कथा का भक्ति और भाव के साथआयोजन का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें सैकड़ो माता बहनों ने भाई बंधुओ ने भाग लेकर मंगल कलश ग्राम बरखेड़ा तीर्थ ठाकुरद्वारा से प्रारंभ होकर आनंद धाम गौ सेवा आश्रम पहुंचकर सभी ने भजन कीर्तन करते हुए कलश की प्रतिष्ठा किया और श्री राम कथा का शुभारंभ के साथ संकीर्तन में झूमते हुए सभी ने आनंद लिया और प्रसाद पाया कार्यक्रम के कार्यकर्ता श्री बाबूलाल जी मीणा प्रधान यज्ञमान श्री बाबूलाल कमलेश अग्रवाल एवं शंकर लाल मांड्या विनोद खंडेलवाल अनेक अनेक भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया। कथा प्रवक्ता अंतर श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री अनंत श्याम देवाचार्य जी महाराज के द्वारा कथा वाचन में श्री राम के नाम की महिमा सत्संग की विशेषता बताई गई। बिन सत्संग विवेक हुई राम कथा बिन सुलभान सोई ऐसा आवत अति कठिनाई राम कृपा बिना राम चरित्र में अनेक अनेक जीवन कैसे जीना चाहिए इसके विषय में बताया।