बिजली, पानी दे ना सके वो सरकार निकम्मी है : मनीष यादव

शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने सदन में की नारेबाजी

प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती बनी नासूर

सदन चढा हंगामे की भेंट 

www.daylife.page 

जयपुर/शाहपुरा। विधायक यादव ने विधानसभा में पर्ची के माध्यम से उठाया विद्युत कटौती का मुद्दा, इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम आपको विद्युत विभाग पर एक दिन चर्चा की व्यवस्था देंगे।

मनीष यादव ने कहां कि प्रदेश के ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में भी विधुत कटौती की समस्या आम हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोज लगभग 10-12 घण्टे विद्युत की अघोषित कटौती हो रही है। विधुत कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में बच्चें, बुजुर्ग, गर्भवती महिलांए सहित सभी लोग परेशान है। लोग रात को चैन की नींद भी नहीं ले पाते है । प्रदेश सरकार विधुत आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो चुकी है। विधायक ने कहां कि ये तो गनीमत है कि कांग्रेस सरकार ने सोलर एनर्जी व विण्ड एनर्जी के स्त्रोत स्थापित कर दिये थे अन्यथा बीजीपी सरकार तो दिन में भी विधुत आपूर्ति करने में विफल हो जाती है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में भंयकर आक्रोश व्याप्त है। विद्युत कटौती के कारण जनता का हाल बेहाल है। जनता ने आने वाले विधानसभा उपचुनाव, पंचायतीराज व निकायों के चुनावों में बीजेपी को बाहर करने का मन बना लिया है। विधायक ने यह भी कहा कि अब तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, छतीसगढ़ में भी आपकी सरकार है, परन्तु फिर भी सरकार बिजली आपूर्ति को बहाल करने में नाकाम है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय कोयले की 26 रैख मिलती थी परंतु आज 13 रैख ही मिलती है, जबकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है। 

मनीष यादव ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक ने कहां कि बिजली, पानी दे ना सके वो सरकार निकम्मी है। विधायक के साथ ही सम्पूर्ण विपक्ष ने वैल में आकर नारेबाजी शुरू की दी। इस पर सम्पूर्ण विपक्ष ने मंत्री को घेर लिया और कहां कि मंत्री जी बताये विद्युत कटौती क्यो हो रही है, प्रदेश की जनता के साथ अत्याचार क्यो हो रहा है। सदन में विपक्ष के हंगामें को देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहां कि आप सब को इस विषय पर एक दिन के लिए चर्चा की व्यवस्था दी जायेगी और सदन को आश्वस्त किया।