www.daylife.page
टोंक। प्रथम राज बटालियन एन सी सी जयपुर द्वारा श्री भवानी निकेतन पी जी कॉलेज जयपुर में तीन चरणों में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के अंतिम दो चरणों में राजकीय महाविद्यालय टोंक के एन सी सी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इन कैंप में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन,समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप, अनुशासन, टीम भावना, ड्रिल,फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट और कई अन्य सैन्य रणनीतियां सिखाई गईं। एनसीसी ए एन ओ मोहम्मद बाकिर हुसैन के नेतृत्व में कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के कैडेटस ने सोलो डांस,ड्रिल टेस्ट, पायलट और टी एस सी प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल किया।
इस कैंप में बटालियन से संबंधित अन्य जिलों के कैडेट्स भी शामिल थे । कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने विजेता कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया । कैडेट अनुष्का साहू ने डांस प्रतियोगिता, राहुल चोपड़ा ने टी एस सी में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। तृतीय चरण में सीनियर कैडेट दीपेंद्र सिंह शेखावत और अजय चैधरी की लीडरशिप में कैडेट्स ने संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एन सी सी ड्रिल टेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पायलट प्रतियोगिता में संजना यादव व माया गुर्जर पहले नंबर पर रहीं ।
इनके अतिरिक्त मई माह में तेलंगाना में आयोजित ई बी एस बी शिविर में आयुष ने हिस्सा लिया और रस्साकशी व वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कैडेट्स राज्य व देश में आयोजित होने वाले शिविरों में हिस्सा लेकर जिले व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। महाविद्यालय के लिये यह गौरव का विषय है कि पिछले छह वर्षों में सोलह कैडेट्स का थल सेना भर्ती व विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयन हुआ है। प्राचार्य प्रोफेसर लोकेश कुमार शर्मा ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को कामना की तथा ए एन ओ मोहम्मद बाकिर हुसैन की सराहना करते हुये बताया कि यह ए एन ओ के अथक प्रयासों का परिणाम है कि एन.सी.सी कैडेट्स निरन्तर सफलता प्राप्त कर रहे है।