फायरिंग कर के पिस्टल को लहराते हुए भागे आरोपी

जनता ने जाम लगाकर निकाला गुस्सा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। इस संदर्भ में धर्मेंद्र कुमार मेहरा पुत्र बाबूलाल मेहरा ग्राम गठवाडी थाना रायसर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उस पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया है। 

उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती ग्राम गठवाडी बस स्टैंड पर बुधवार को दो बाइक सवार छह लोगों की ओर से दिन दहाड़े धड़ल्ले से फायरिंग करने पर ग्रामीणों ने दोसा मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर  जाम लगाया। 

गठवाडी के समाजसेवी हर सहाय चौधरी ने बताया की मनोहरपुर दोसा हाईवे के पास कीरो की ढाणी में गत कई दिनों से एक ही परिवार के 2 पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था। इसको लेकर बाइक पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक पक्ष के बबलू मेहरा कानाराम सहित अन्य लोगों ने गठवाडी बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर चाय पी रहे दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र मेहरा के साथ मारपीट कर दी बीच बचाव के लिए जनता की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। जिस पर ग्रामीण बाइक सवार लोगों को पकड़ने के लिए दौड़े जिस पर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। 

एस के मेहरा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आरोपी मुख्य बाजार से गुजरते हुए पिस्टल को हवा में लहराते हुए भाग गए। गुस्से से भरे लोगों ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना की सूचना पर गठवाडी ग्राम पंचायत के सरपंच बाबूलाल मीणा भाजपा के अशोक शर्मा सहित कई ग्रामीण एकत्रित हो गए। 

थाना प्रभारी पर लगाए आरोप

ग्रामीण जनता ने पुलिस थाना रायसर के प्रभारी महेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाए व जनता ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ने व रायसर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की उधर वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी मोटर साइकिल व 3 जाने पैदल दौड़ते हुए दिखाई दिए। 

दबिश दे रही है पुलिस

घटना के बाद मनोहरपुर चंदवाजी आंधी हाईवे चेतन हाईवे इंटर सेक्टर व रायसर थाने का जाप्ता का पहुंचा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर सीओ ने आधा दर्जन टीमों का गठन किया। टीम में कई ने कई देर रात तक दबिश दी, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को विरासत में दिया है।