www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। विधायक यादव ने कहां कि मेरे क्षेत्र की कई मांगे है, जो कई वर्षों से चली आ रही थी जिनकों तथा क्षेत्र के लोगों से प्राप्त सुझावों को शामिल कर मैने वित्त मंत्री को पत्र लिखा था।
विधायक यादव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में पेयजल की बहुत ही विकट समस्या है जिसके द्वष्टिगत मैने मेरे क्षेत्र के 04 बांधों को ईआरसीपी-पीकेसी लिंक प्रोजेक्ट में शामिल करवानें सहित ही अररकी एनिकट की मरम्मत व रिनोवेशन करवानें तथा पिछलें कई सालों से चली आ रही क्षेत्रवासियों की शाहपुरा को जिला बनाने की मांग, शाहपुरा कस्बा में प्रायः लगनें वालें यातायात जाम से राहत हेतु कस्बें से बाहर बाईपास प्रस्तावित करने, ग्राम पंचायत खेजरोली में सह-शिक्षा का नवीन महाविधालय खालनें, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नांगल भरडा में कृषि संकाय में शिक्षकों के पद सृजन करने, क्षेत्र में बढते महिला अत्याचारों के चलते क्षेत्र में महिला पुलिस थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहपुरा उपजिला अस्पताल व खोरालाडखानी में पुलिस चौकी खोलने, शाहपुरा उपजिला अस्पताल में संचालित रक्त संग्रहालय को ब्लड बैंक में क्रमोन्नत करने, क्षेत्र के राडावास में नवपुलिस थाना खोलनें, राजस्व कार्यों की अधिकता व आमजन के लंबित कार्यों के मध्यनजर उपतहसील खेजरोली, अमरसर, मनोहरपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने, क्षेत्र मे नवीन ग्राम पंचायते शिवसिंहपुरा, पीपलोद नारायण, देवथला, कंवरपुरा, निंदोला में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नये पटवार मण्डल सृजित करने, शाहपुरा उपखण्ड स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलनें, नगरपालिका शाहपुरा को नगरपरिषद की सौगात देने, शाहपुरा परिवहन आगार को पृथक से वित्तीय स्वीकृत जारी करने तथा साथ ही मॉडल बस स्टेण्ड बनानें तथा नई बसे उपलब्ध करवानें, क्षेत्र के उपस्वास्थय केन्द्र तिगरिया, खोरी, पीपलोद, देवीपुरा, परमानपुरा, गुलाबबाडी को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में कमोन्नत करने, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र निवाणा, देवन व खोरालाडखानी को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में क्रमोन्नत करने, मनोहरपुर सी.एच.सी के भवन निर्माण हेतु बजट आंवटन करने, महिला अस्पताल खोलनें, पशु चिकित्सालयों में पशु ऐम्बूलेंस देने, नंदी गौशाला खोलनें, क्षेत्र में कई दिनों से क्षतिग्रस्त सडकों के नवीनीकरण करवानें तथा नवीन सडकों/एमडीआर रोडो की सौगात देने की मांग की है।
विधायक यादव ने कहा कि मुझे अपेक्षा है कि सरकार मेरे क्षेत्र की मांगों को बजट वर्ष 2024-25 में शामिल करने की सौगात देगी। यह जानकारी शाहपुरा विधायक के निजी सहायक ओमप्रकाश यादव ने प्रेस को दी है।