जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मीणा समाज द्वारा पूर्व जिला परिषद सदस्य राष्ट्रीय पत्रकार संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मीणा को देश स्तर पर दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड मिलने पर सार्वजनिक अभिनंदन व स्वागत किया गया। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक जगदीश मीणा खेलना के नेतृत्व में युवा नेता मुकेश मीणा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मीणा समाज के समाजसेवी राजनेता एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर जगदीश मीणा पावटा ने कहा कि आप लोगों द्वारा दिए गए हौसले एवं आशीर्वाद से में पूरे देश में समाज सेवा के कार्य कर रहा हूं एवं समाज के युवाओं से अपील करता हूं कि सभी साथी अपना खुद का रोजगार अर्जित कर नौकर नहीं मालिक बनने का सपना लेकर कार्य करें।