मनीष यादव की विधानसभा में परिवर्तित बजट पर प्रतिक्रिया

बजट किसान, मजदूर, विद्यार्थियों, युवाओ, बेरोज़गारो, कर्मचारियों, व्यापारियों के लिए निराशाजनक 

विधायक मनीष यादव 
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के विधायक मनीष यादव ने परिवर्तित बजट 2024-25 की बहस पर प्रतिक्रिया दी हैं। विधायक यादव ने कहा कि बजट किसान, मजदूर, विद्यार्थियों, युवाओ, बेरोज़गारो, कर्मचारियों, व्यापारियों के लिए निराशाजनक रहा है। सरकार द्वारा बजट में इनके उत्थान  के लिए कोई योजना नहीं लाई गई। 

विधायक यादव ने कहा कि सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए महत्वपूर्ण पन्नाधाय अमृत योजना को बंद कर बीपीएल परिवारों के साथ भी कुठारागात किया है। विधायक यादव ने कहा की मैंने मेरे जीवनकाल  में इतनी विद्युत कटौती कभी नहीं देखी।

 विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हीटवेव के कारण प्रदेश में कई मोंते हो गयी परन्तु सरकार ने आज तक आंकडे सार्वजनिक नहीं किए तथा हीटवेव से बचाव हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। विधायक यादव ने कहा कि सरकार की अनदेखी  को देखकर माननीय उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना पड़ा तथा हीटवेव से हुई मोंतो के पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने के लिए आदेश देने पड़े परंतु सरकार को इसका भी कोई असर नहीं हुआ तथा आज तक एक भी पीड़ित परिवार को सहायता राशि नहीं दी गई। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में युवाओं के लिए भर्तीयो की बात तो की परंतु स्पष्ट नहीं किया कि कौनसे विभाग में कितनी भर्तीया होंगी तथा जो भर्तियाँ कोर्ट में अटकी पड़ी उनके लिए सरकार की क्या कार्ययोजना है।

विधायक यादव ने कहा कि प्रदेश में क़ानून ववस्था के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। रोज़ महिला अत्याचार, चोरी, डैकेती, लूट, वाहन चोरी व आपराधिक घटनाएँ बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के नोगाया गाँव में दलित दूल्हे की बिंदौरी पर पथराव हुआ। सरकार से क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही है।

विधायक मनीष यादव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में भी लगातार आपराधिक घटनाए बढ़ती जा रही है। मेरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय की घोषणा नहीं कर अनदेखी की गई है। विधायक ने कहा कि में सरकार से माँग करता हूँ कि इसे पूरक बजट में शामिल कर घोषणा करे!

 विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 95 राजस्व गाँव है जिनमें किसी में भी जेजेएम का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तथा 41 गाँवो में कोर्ट स्टे है। परंतु सरकार ने पेयजल की कोई वव्यस्था नहीं की तथा इस भीषण गर्मी में मरने के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने आज तक ercp प्रोजेक्ट का एमओयू सार्वजनिक नहीं किया । सरकार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बांध को ercp प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया तथा बजट में शाहपुरा बांध का नाम लिया है जबकि मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में इस नाम से कोई बांध ही नहीं है । सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि शाहपुरा नाम का कोई बांध अस्तित्व में भी है या नहीं या फिर बजट में कोई टाइपिंग एरर है। विधायक ने कहा कि में पुन: सरकार से माँग करता हूँ कि मेरे क्षेत्र के बाँधो को ercp प्रोजेक्ट में शामिल कर पूरक बजट में घोषणा की जाए।

मनीष यादव ने कहा कि मेरे क्षेत्र में सड़को की हालत बहुत ख़राब है परंतु बजट में क्षतिग्रस्त सड़को के लिये कोई घोषणा नहीं की। विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र की उपतहसील अमरसर, खेजरोली व मनोहरपुर को तहसील में क्रमोन्नत नहीं किया गया जबकि राजस्व कार्यों व आमजन की सुविधा हेतु अत्यावश्यक था। साथ ही विधायक ने कहा की अमरसर व खेजरोली मुख्यालय पर पंचायत समिति की घोषणा की जानी चाहिए थी जो नहीं की गई। विधायक ने कहा की सरकार ने बजट में ग़रीबो की कमर तोड़ने का काम किया है।