मातमी धुनों के बीच में ताजिए सुपर्द ए खाक हुए

या हसन या हुसैन के नारों से गुंजामय हुआ क्षेत्र

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे में ताज़िए का पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज़ के साथ में मनाया गाय! सांयकाल 7 बजे बाद में माधोवेनी नदी के अंदर मातमी धुनों के बीच में ताजिए सुपर्द ए खाक किए गए!

प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 9 बजे मोहल्ला सारवान, मोहल्ला तोपचीवाडा और मोहल्ला लोहार मंडी के ताजिए अपने अपने स्थानों से रवाना हुए जो कि बैठके देते हुए गांधी चौक में पहुंचें जहा पर दोपहर 1 बजे तीनो ताजियों की बैठक लगी इसके बाद में मेला लगा एक तरफ मातम बज रही थी तो वही दूसरी और अखाड़ा बाजी में एक से बढ़कर एक हुनर दिखाए गए!

वही इसमें लगभग सवामन की बल्ली के दोनो और धधकती हुई आग लगाकर उसको सर के बल, गर्दन के बल, पेट के बल, हथेली के बल घुमाकर तालिया बटोरी इस सीन को देखने के लिए आसपास ही नही दूर दराज के हिंदू मुस्लिम सैकड़ो लोग देखने के लिए आते है

दोपहर 2 बजे के बाद में राजनितिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तीनों ताजीएदारो, मातम बजाने वालों और अखाड़ा के मेंबरो को व मदीना सबील को सम्मानित किया!

इस दौरान अनवर हुसेन तिगाला द्वारा करीब 35 वर्षो से लगातार मदीना सबील लगा रहे हैं।जहा रात के मोहर्रम पर सबील में ठंडा पानी पिलाया जाता है और दिन में शरबत पिलाया गया।वही मेले में आए हुए आस पास के लोगो ने गर्मी में खूब शरबत पिया और कार्य की सराहना भी की। इस दौरान मदीना सबील लगाने वाले सभी कार्यकर्ताओ का विधायक मनीष यादव द्वारा साफा व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। 

इस दौरान दोपहर 3 बजे बाद में तीनों ताजिए गांधी चौक से कर्बला की ओर रवाना हुए बीच-बीच में बैठक देते हुए  गमगीन माहौल में नम आंखों से मर्सिया पढ़ रहे थे सांयकाल 5 बजे कर्बला पहुंचे जहां पर मेला लगा वहां पर डांड पट्टे की रस्म निभाई गई व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया बाद में ताजिए को सुपर्द ए खाक के लिए नदी की तरफ ले गए!। इस दौरान गांधी चौक बाजार व खाकिशाह कर्बला में   राजनीतिक,सामाजिक, एवम धार्मिक,अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी व पैनी निगाह के बीच किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी इसके लिए मुस्लिम समुदाय ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।वही चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस दौरान हाजी सरदार बशीर खान वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पुलिस प्रशासन, पत्रकार,अखाड़े बाज, सबील कार्यकर्ता,मीडिया प्रभारी सहित कई लोगो का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान गांधी चौक बाजार में विधायक मनीष यादव,कर्बला खाकिशाह में भाजपा नेता उपेन यादव,जिला महामंत्री देवायुष सिंह ने शिरकत की। जिनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया।