www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पुरानी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को त्रिदिवसीय समारोह के रूप में कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ति समारोह हर्षोलास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव ने बताया की इस त्रिदिवसीय समारोह में 24 जुलाई 24 को एन. सी.सी. कैडेट्स की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सज्जन कुमार गुर्जर प्रथम्, विकास यादव द्वितीय एवं पूजा वर्मा तथा खुशी शर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से 25 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें एक पेड मां के नाम तथा एक पेड देश के नाम की थीम पर एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. संजय कुमार यादव एवं 39 कैडेट्स तथा छात्र छात्राओं एवं स्टाफ सदस्य सहायक आचार्य लालचन्द लोधा, दीपक शर्मा, मनीष शर्मा, नन्दलाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, श्रवण लाल, कानाराम, मंजू, ज्योति, सभी ने महाविद्यालय प्रांगण में एक-एक पेड लगाया।
कारगिल विजय का मुख्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव ने 1948 में कश्मीर पर कबायली सेना के रूप में पाक सेना के आक्रमण, 1962 का भारत-चीन युद्ध, 1965 व 1971 का भारत-पाक युद्ध तथा 1999 में कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा भारतीय सेना के अदम्य साहस को सैल्यूट करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।