www.daylife.page
टोंक। ग्राम माधोगंज से बंदेडिया सड़क पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर टोंक जिला कलेक्टर को पिछले दिनों ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि डामरीकरण सड़क पर अतिक्रमण होने की वजह से सड़क का पानी नहीं निकल रहा और भारी मात्रा में कीचड़ होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही है। आए दिन दुर्घटना घट रही है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि आज ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया एवं टोंक एडीएम व एक्शन दिलीप जी को फोन के माध्यम से अवगत कराने के बाद समझौता हुआ कि आपके रास्ते को सही कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार ने मनमानी करते हुए इस रोड को आज अधूरा छोड़ गये। टोंक एडीएम द्वारा एवं एक्शन द्वारा कहने के बाद भी ठेकेदार लापरवाही करके अधूरा काम छोड़कर जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि पिछले बजट में टोंक विधानसभा में सचिन पायलट के होने पर, भाजपा सरकार ने अनदेखी कर रहे हैं। किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि टोंक विधानसभा में भाजपा विधायक नही होने से सुनवाई नहीं हो रही है। टोंक विधानसभा को भी कुछ नहीं मिला, जिससे माधोगंज ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। अगर कल तक सड़क को सही नहीं किया गया और अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया तो माधोगंज के ग्रामीण धरने पर उतरेंगे।