www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के पीछे संचालित आरंभ क्लासेज में विकास गुर्जर ने टॉप किया है और वही जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोचिंग का मोका मिल रहा है। ऐसे में आरंभ कोचिंग क्लासेस के संस्थापक कमलेश यादव ने बताया कि आरम्भ क्लासेज के विधार्थी, ने एस. एस.सी. परीक्षा में 160 में से 158.5 अंक प्राप्त किए। सस्थान से कुल 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।
ऐसे में सस्थान में कार्यरत संजय कुमावत व मुनेश मेहता ने बताया कि पिछली भर्तियों जैसे दिल्ली पुलिस और अग्निविर जेसी भर्तियों में भी बड़ी सख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। इस दौरान कमलेश यादव ने विकास गुर्जर को सम्मानित किया तथा इस मौके पर विधवा लड़कियों तथा जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका हो, एसी जरूरतमंद लड़कियों को आरंभ क्लासेस में फ्री कोचिंग क्लास देने का निर्णय लिया गया।