निवाई पीपलू विधायक के प्रयास रंगलाऐ, जो कहा सो किया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है।इनकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नही दिख रहा। अभी हाल ही में चालू बजट सत्र में निवाई पीपलू विधायक की इच्छा अनुसार पीपलू में कृषि उपज मंडी,नगरपालिका पीपलू, निवाई में महाविद्यालय,सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई को क्रमोन्नत कर उपजिला अस्पताल घोषणा से विधायक के प्रति लोगों में नई विकास की ऊर्जा का संचार हुआ है। 

गत दिनों निवाई क्षैत्र में विधायक संग प्रशासन आपके द्वार शिविरों में भी विधायक ने लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुचाने का काम किया है। पूर्व भाजपा गहलोद मंडल अध्यक्ष देवशंकर गुर्जर ने बताया कि विधायक कि आमजन में अच्छी पकड़ होने व अधिकारियों से अच्छा समन्वय होने के कारण लोगों की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण करवाया गया। पूर्व मंडल महामंत्री नवरत्न शर्मा सोहेला ने बताया कि गत दिनों विधायक ने पीपलू कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम में भी पीपलू को नगरपालिका व कृषि उपज मंडी का आश्वासन दिया था। 

जो उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट सत्र में इनकी घोषणा कर क्षेत्रीय लोगों को विकास के आयाम स्थापित करनेवाली ऊर्जा का संचार किया है। कि इनकी कथनी व करनी में कोई अन्तर नही है। अब आमजन को उम्मीद है कि विधायक निवाई पीपलू विधानसभा के सभी विभागों में उत्पन्न दलालों से भी मुक्ति दिलवाने का भी प्रयास करेंगे।