www.daylife.page
जयपुर। ब्रह्मपुरी स्थित डी. ए. वी. सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल ने राजस्थान वुशू संघ व जालोर वुशू संघ के तत्वावधान में 27 से 30 जून 2024 तक भीनमाल, जालोर में आयोजित हुई 18वी जूनियर राज्य स्तरीय (बालक व बालिका) वुशू प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। गौरतलब है कि हीरानन्द कटारिया, अध्यक्ष, राजस्थान वुशू संघ ने बताया की प्रतियोगिता में डी. ए. वी. स्कूल के कुल 6 छात्र-छात्राओं ने जयपुर टीम के रूप में हिस्सा लिया तथा 16 स्वर्ण, 12 रजत व 15 कांस्य पदक जीतकर कुल 131 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में संस्था के कक्षा 11 के छात्र रूद्र शर्मा को बेस्ट बालक जयपुर का खिताब मिला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांवलाराम देवासी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री भाजपा व अतिथियों ने सभी पदक विजेता खिलाडियों व विजेता टीमों को ट्रॉफी व पदक प्रदान कर समानित किया। संस्था निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने भी विजेताओं का विद्यालय स्तर पर सम्मान किया व सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।