नगर पालिका मनोहरपुर सफाई का ठेका निरस्त

सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के सफाई ठेकेदार द्वारा सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों  को बकाया वेतन नहीं देने से नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को  कस्बे के गांधी चौक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के सुबह से शाम तक धरना स्थल पर बैठे रहने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली। वहीं दूसरी ओर पालिका ने पूर्व में छोड़े गए सफाई के ठेके को निरस्त कर दिया है।

जानकारी के अनुसार नगरपालिका ने हरियाणा की बालाजी केयर टेकर कंपनी को करीब 53 लाख  रूपए प्रतिमाह में सफाई का ठेका छोड़ रखा है। उक्त सफाई के ठेके की राशि अत्यधिक  होने ओर नगर पालिका द्वारा इसको वहन करने में सक्षम नहीं होने पर नगर पालिका ने सफाई ठेकेदार का ठेकेदार का भुगतान रोक दिया। वही सफाई ठेकेदार ने भी कर्मचारियों को वेतन देना बंद कर दिया।जिससे सफाई कर्मचारियों का करीब दो माह का वेतन बकाया चल रहा है। जिसके बारे में ठेकेदार को कई बार अवगत कराने के बाद भी कर्मचारियों को भुगतान नहीं दिया जा रहा। जिससे नाराज सफाई कर्मचारी  विजय कुमार, मामराज ,मुकेश, सत्यनारायण, मीरा,चरणदास सहित समस्त कर्मचारी सुबह 10:00 बजे गांधी चौक में टेंट लगा कर बैठ गए और वेतन दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।   

उन्होंने मांग की हैं कि उन्हें वेतन नगर पालिका द्वारा दिया जाए और समय पर दिया जाए।  कर्मचारी गुरूवार को उपखंड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में अवगत करवाया कि कर्मचारियों का 18 महीने का पीएफ बकाया है।उसे दिया जाए और आगे नियमित पीएफ काटा जाए। सूचना पर पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया धरना स्थल पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों से वार्तालाप की। कर्मचारी सत्यनारायण ने बताया कि सुबह 7:00 से 12:00 तक 70 सफाई कर्मचारी एवं 2 से 6 बजे तक 10 कर्मचारी व रात्रि में 8 से 12 बजे तक 30 व्यक्ति कार्य करते हैं। कई कर्मचारियों ने तो सुबह और शाम दोनो शिफ्ट में काम किया है। सफाई कर्मचारी देर शाम तक धरना स्थल पर ही बैठे रहे लेकिन प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली।

धरना दे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उनके द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। और ग्राम जनता से भी सहयोग की अपील की धरने में शामिल किया जाएगा। वही दूसरी ओर ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर पालिका ने सफाई ठेके को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पालिका ने नगर पालिका में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को सफाई के कार्य में लगाकर सफाई शुरू कर दी है । वही 13 हूपर पर सविदा कर्मियों  को लगाकर कचरा उठाने का कार्य शुरु कर दिया है। गौरतलब है की सफ़ाई कर्मचारी पिछले 5 दिन से कार्य का बहिष्कार कर धरना दे रहे हैं । जिन्होंने गुरुवार को उपखंड अधिकारी व थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी की थी।