www.daylife.page
जयपुर। सांगोद जे.एल.एन. एज्युकेशनल ग्रुप द्वारा श्यामपुरा रोड स्थित जे.एल.एन.एज्युकेशन कैंपस नेहरू सभागार में विदाई एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि संस्थापक निदेशक डॉ. आजम बैग रहे । जिसमें बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रध्यापक जयकरण तथा अंतिम वर्ष के छात्र अध्यापक फैजान खान द्वारा मंच का संचालन किया गया और क्रमबद्ध रूप से कार्यक्रम संचालित हुआ। जिसके अंतर्गत बी.ए. बी.एड./बी.एससी बी.एड, बी.एड. दो वर्षीय के छात्र- छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्रध्यापको ने महाविद्यालय में अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किये। विशेष रूप से छात्र राघव, आयुष, फैजान खान, मो.आरिश, एवं छात्रा दिव्या अरविन्द, खुशबू, प्रियंका, आदि ने अनुभव साझा करते हुवे कॉलेज मैनेजमेंट और स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों की जमकर सराहना की।
संस्था निदेशक डॉ. आजम बेग ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ साथ सामाजिक उत्कृष्टता का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज एवं देश का निर्माता होता है उन्होंने कहा शिक्षक ही समाज की नींव होता है क्योंकि शिक्षा ही एक अमूल्य पूंजी है जो बांटने से बढ़ती है डॉ. आजम बैग ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हमने पिछले 25 वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और आगे भी इसे निरंतर जारी रखेंगे। बेग के भावनात्मक भाषण से सभागार में मौजूद खचाखच भरे विद्यार्थियों की आंख नम हो गई। जे.एल.एन. ग्रुप सांगोद की कोऑर्डिनेटर सुश्री उज़मा बैग ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग एवं आकर्षक कार्यक्रम के साथ-साथ समय के अनुरूप स्वयं के अंदर बदलाव लाने की भी बात कही। कार्यक्रम में संस्कार अकैडमी के निदेशक डॉ. अशरफ बैग, संस्कार अकैडमी के कोऑर्डिनेटर अमन मिर्ज़ा, जे.एल.एन. हॉस्पिटल के प्रबंधक कुलदीप चोधरी, कैंपस के व्यवस्थापक असलम बैग एवं कैंपस के समस्त व्याख्यातागण मौजूद रहे, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। (Pressnote)