सांभर में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से दु:खी हैं मुसाफिर

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से दैनिक रेल यात्रियों के अलावा सैकड़ो लोग लंबे समय से दुखी हैं। पूर्व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी कई दफा सांभर के लोगों ने अवगत कराना बताया लेकिन एक भी ट्रेन रोकने में उनको कामयाबी नहीं मिली। दैनिक रेल यात्रियों में इसको लेकर लंबे समय से गहरी नाराजगी है। विगत सालों में भाजपा की ओर से ऐसा कोई दबाव नहीं बनाया गया जिससे सांसद को ट्रेन रोकने के लिए मजबूर होना पड़े। बता दे की पूर्व सांसद राठौड़ की अनदेखी के कारण सांभर के  लोगों में अंदरुनी काफी नाराजगी रही थी, की दो दफा सांसद का सुख भोगने के बाद भी सांभर का दुख दूर नहीं कर पाए। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से लोकसभा की सीट पर जीतकर आए राव राजेंद्र सिंह से अब यहां के लोगों को उम्मीद जगी है। 

उन्होंने विगत दिनों ही अपने संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जरूरी ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें इस हेतु अनुरोध किया है। सांभर दैनिक रेल यात्री संघ से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि साँभर से जयपुर, गांधी नगर, दौसा, बांदीकुई, कुचामन, मकराना, मेडता तक प्रतिदिन लगभग 6-7 हजार व्यक्ति ट्रेन के माध्यम से आजीविका हेतु अप-डाउन करते है। साँभर में ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण बहुत अनियमितता के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांभर में प्लेटफार्म नं. 01 से 02 पर जाने के लिए पुलिया नही होने के कारण वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चो को काफी परेशानी होती है। पटरी पार करना कानूनी अपराध होता है। लेकिन मजबूरी के कारण ट्रैन मे बैठने के लिए लोगो को पटरी पार करनी पड़ती है जिससे हादसा होने का डर हमेशा बना रहता है।