जयपुर को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। समाज के पिछड़े और गरीब वर्ग के बच्चो को आगे लाने के उद्देश्य से जयपुर को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन और प्रतिभा सम्मान समारोह 30 अगस्त मंगलवार को 12.00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ोदिया बस्ती सदर थाना रेलवे स्टेशन के पास किया  गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वालो का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी और एस्ट्रोलॉजर अजय कुमार अग्रवाल जी और कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन द्वारा किया गया l 

विजेताओं को Gold Medal और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है की बच्चों को राजस्थान के General Administration और इतिहास के बारे में पता चले सके। छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। अजय कुमार अग्रवाल जी ने इन बच्चों के लिए आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओ के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है। कार्यक्रम में स्कूल की तरफ से प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा रानी अग्रवाल, श्रीमती शालिनी जैन, बृजकिशोर कुमावत, श्रवण सिंह राठौड़, मनीष कुमार शर्मा एवम समाजसेवी संजय कुमार सिंह नितिन जैन युवा क्रिकेटर फिल्म बाल कलाकार शुभम राज सिंह मौजूद रहे और बच्चो का मनोबल बढ़ाया।