बजट प्रतिक्रिया : केंद्र का बजट बेहद निराशाजनक व ना उम्मीदगी का पुलिंदा साबित हुआ
www.daylife.page
शाहपुरा/मनोहरपुर/जयपुर। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि बजट में टैक्स स्लेब को बढ़ाकर जो राहत देनी चाहिए थी सरकार वो देने में नाकाम रही। युवाओ के लिए रोज़गार सृजन की कोई बात नहीं की। बजट में खाद्य सुरक्षा के नाम पर सिर्फ़ योजना का समय बढ़ाया गया। परन्तु खाद्य सुरक्षा का पोर्टल कब खोला जाएगा ये नहीं बताया। अकेले राजस्थान में खाद्य सुरक्षा के लगभग 15 लाख आवेदन लंबित पड़े तथा इसी प्रकार की स्थिति अन्य राज्यो में भी है परंतु सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बैशाखी की इस सरकार ने अपनी बैशाखी को बचाने के लिए बजट में इसका ध्यान रखा। बजट किसान, गरीब, मजदूर,युवा,व्यापारी सभी के लिए निराशाजनक साबित हुआ।