शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज, सांभर व शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा, जयपुर के संयुक्त तत्वधान में परिचय सम्मेलन सांभर मुख्यालय पर होगा। आयजकों ने बताया कि उद्घाटन समारोह 03 अगस्त दोपहर 12.15 बजे नावा रोड स्थित जांदू कृषि फार्म पर होगा। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। 4 अगस्त दोपहर 12.15 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
उद्घाटन और समारोह में अनेक हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका शाकंभरी माता मंदिर प्रबंधक न्यास की ओर से किया जाएगा। नवयुवक युवतियां वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर समाज में काफी उत्साह बना हुआ है। विधवा,विधुर परित्यक्ता, दिव्यांग एवं उम्र दराज के लिए विशेष परिचय सत्र रहेगा। सामान्य युवक युवतियों का परिचय सत्र अलग से होगा।