तीज महोत्सव के अवसर पर स्कूल व चारागाह भूमि में लगाए 351 पेड़

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम चक में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय चक मनोहरपुर के खेल मैदान पर व चारागाह भूमि पर 351 पेड़ ग्राम पंचायत चक व ग्रामीणों द्वारा लगाए गए। 

ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार मीणा  ने बताया कि राजस्थान सरकार के आदेशानुसार आज स्कूल के खेल मैदान व चारागाह भूमि में 351 पेड़ लगाए गए। व हरियालो राजस्थान मुहिम को आगे बढ़ाया। सभी ग्रामीणों ने व पंचायत स्टाप ने पेड़ों की सुरक्षा व समय समय पर पानी देने की व सार संभाल की ज़िम्मेदारी ली। 

इस अवसर उपखण्ड अधिकारी गोविंद राम भींचर, सरपंच गीता देवी, श्योजी राम बुरडक, शंकर दयाल स्वामी, प्राचार्य कुंजन कुलश्रेष्ठ, बीएल वर्मा, मनीषकुमार, महेंद्र बुरडक, मदन लाल, भागीरमल, मंगलचन्द, भंवर लाल, व विद्यालय स्टाप मे  दीपाराम पलसानिया, भवानीसिंह शेखावत, विष्णु खन्ना, गंगाराम पलसानिया, बंशीराम वर्मा, लालाराम डोगीवाल विद्यालय परिवार व ग्रामीणों में रवि वर्मा, मनीष खोवाल, प्रियांशु वर्मा, नीलम वर्मा, आरती वर्मा व युवा उपस्थित रहे। सभी विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित रहे।