जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत गेबी पीर साहब, वाजिद पीर बाबा, मस्तान शाह वली, सैय्यद अब्दुल गनी बाबा साहेब व गरीब उल्ला शाह का 4 दिवसीय वार्षिक उर्स का आगाज आज झंडे की रस्म के साथ में शुरू हुआ इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हो गया है दुकानदार अपने डेरे लगा रहे है झंडे की रस्म के दौरान उपस्थित जायरीनो के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि"निगाहे वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज़ हजारों की तकदीर देखी"।
दरगाह के खादिमों ने बताया कि 22 अगस्त गुरुवार को झंडे की रस्म की अदायगी हो चुकी है इसी के साथ में जायरीनों का शुरू हो चुका है। इसी प्रकार 23 अगस्त शुक्रवार को दरगाह के प्रांगण को दूल्हे की भांति सजाया इसमें आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट की जाएगी!इसके बाद में नात ए नबी पढ़ी जाएगी। इसी प्रकार 24 अगस्त शनिवार को रात्रि 10 बजे बाद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ होगी इसके बाद में रात्रि 11 बजे से संपूर्ण रात्रि तक राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।
इसी प्रकार 25 अगस्त रविवार को सुबह कुरानख्वानी सुबह 10 बजे लंगर शाम 4 बजे संदल किया जाएगा शाम 5 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा कूल की रस्म की अदायगी होगी इसी के साथ में उर्स का समापन होगा। इसके बाद में बुजुर्गों पत्रकारों और सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सैय्यद अब्दुल अजीज अब्दुल वहीद सरफराज जावेद साजिद जाकिर आदि ने दी है।