डी.ए.वी.सी.सै. स्कूल ब्रह्मपुरी का 50 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। ब्रह्मपुरी स्थित डी.ए.वी. सी. सै. स्कूल ब्रह्मपुरी का 50 वाँ वार्षिक उत्सव "रूपान्तरण" निदेशक श्री मनोज कुमार अग्रवाल के सानिध्य में बिरला ऑडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष गोयल, द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना व सरस्वती वंदना गाई गई। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, अमन मंडावा विशिष्ट अतिथि रहे। 

"मेरा जूता है जापानी", "मंजर है नया" आदि गानों पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। "बादल पे पांव है" नृत्य में विभिन्न राज्यों की झलकियां को देख दर्शक झूम उठे। विद्यार्थियों द्वारा नाटक, एकांकी, योगा आदि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम वूशु द्वारा दी गई प्रस्तुति की दर्शकों द्वारा सराहना की गई। स्वयं स्कूल बैंड के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा धुनें बजाई गई। 

कार्यक्रम में शाला के पहले प्राचार्य अमर मंडावरा जिन्होने वर्ष 1970 से 1980 तक कार्य किया था उन्हे भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की आँख पर पट्टी बाँधकर विभिन्न वस्तुओं की सटीक जानकारी दी। प्रधानाचार्या डॉ. हरिता अग्रवाल द्वारा स्कूल की वार्षिक उन्नति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अत्तिथि के कर कमलों से विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया।