मण्डावर में दो दिन से चल रही बारिश ने मचाई तबाही

खेड़ली नारायण सिंह में एनीकट टूटा,घर मकानो में भरा पानी,आधा दर्जन से अधिक कच्चे घर टूटे,पक्के मकानो की दीवार धंसी

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार चल रही बारिश चहुंओर ओर तबाही मचाने लग गई। अधिक पानी के भराव के कारण खेड़ली नारायण सिंह में एनीकट टूट गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक कच्चे कर धराशाही हो गये। वही अनेक पक्के मकानों की दीवार धंस गई। घर ओर मकानो में पानी भर जाने से जलमग्न हो गए है। गुरूवार सुबह करीब तीन बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। सुबह से ही चल रही झमाझम बारिश से ग्राम पंचायत केसरा के खेड़ली नारायण सिंह गांव में समीप जंगल में बना एनीकट पानी के अधिक भराव के कारण धड़ाम से टूट गया। 

जिससे खेड़ली नारायण सिंह गांव में मकान ओर घरों में पानी भर गया। ग्रामीण ने बताया कि एनीकट टूटने से गांव के महावर मौहल्ले में ओम प्रकाश कोली का घर ढह गया। वही घर में रखे पचास हजार रुपए पानी में बह गए। इसी प्रकार गोवर्धन लाल कोली,धन्नालाल कोली,मोहनलाल कोली,मंगल रामकोली,भीम सिंह कोली,बाबूलाल कोली सहित आधा दर्जन से अधिक कच्चे घर टूटकर कर गिर गए। इसमें धन्नालाल कोली और ओमप्रकाश कोली के अत्यधिक नुकसान हुआ है। 

पानी भरने से पक्के मकानों की दीवार धंस गई ओर नींव बैठ गई। जिससे मकानों की दीवारों में दरार आ गई है।वही छप्परपोश घर गिर जाने से भैंस बकरी रखने वाले परिवारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ,क्योंकि यहां कच्चे घर गिरने से भेड़-बकरियों को खुले में रखना पड़ रहा है, तो कोई पड़ोसियों की यहां शरण लेकर भेड़ बकरियों की जान बचा रहे है। वही केसरा गांव में अधिक बारिश होने से  पानी मकानों में घुस गया। जिससे लोगों को मकानों के अन्दर से बाल्टियों से बड़ी मशक्कत कर पानी निकालना पड़ रहा है।