श्री के.सी.जेड. स्कूल में मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री के.सी.जेड. स्कूल महावीर मार्ग सी स्कीम जयपुर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुनील जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्णा का जन्म धरती पर पूरी मानव जाति के लिए वरदान है। कहा जाता है कि द्वापर युग में कंस के के अत्याचार बढ़ रहे थे जिसका अंत करने और धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु के अवतार में श्री कृष्णा भगवान ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया। इस इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर विद्यालय के मानद् मंत्री रजनीकांत पटेल एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।