स्वर्णकार सेवा दल जयपुर जिले के सदस्य की हुई मीटिंग
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार सेवा दल जयपुर जिला अध्यक्ष राकेश कड़ेल ने बताया की आगमी 11 अगस्त को जयपुर में स्वर्णकार सेवा दल छात्र छात्रा सम्मान समारोह के साथ होगी सामूहिक गोठ होगी जिसमे गोठ में 300 रुपए प्रति व्यक्ति सहभागिता रहेगी गोठ का लक्की ड्रा कूपन भी निकाला जाएगा। 

यह जानकारी भामाशाह व पूर्व मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी के सोनी ने देते हुए बताया कि समाज के विद्वान लोगों की मंशा है कि आज की युवा पीढ़ी कुछ ऐसा काम करे कि जिससे माता पिता परिवार विद्यालय और गुरुजनों का नाम रोशन हो। 

सोनी ने कहा कि हम सब मिलकर हमारे समाज की हजारों प्रतिभाओं को तरासने का काम कर रहे हैं हम युवा हितेषी की मिसाल कायम कर रहे हैं। सोनी ने कहा कि ये भी सच है कि मेहनत और समर्पण के बिना कोई भी मुश्किल से नहीं उबर सकता है।