ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क में सजाया श्री कृष्ण की चैतन्य झाकियों का दरबार
जयपुर।राजापार्क मैं स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया जिसमें श्री कृष्ण के बाल रूप तथा उनके जीवन लीलाओं की चैतन्य मनोरम झाकियां सजाई गई, हरेक झांकी जीवन मूल्यों का संदेश दे रही थी। जिनको निहारने बड़ी संख्या में जयपुरवासी पहुंचे।वही राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था परंतु अभी नहीं है यदि हम मनोविकारों को त्याग कर अपने जीवन को शुद्ध,पवित्र सर्व गुणों से संपन्न, सर्व शक्तियों से संपन्न बना ले तो हर बालक कृष्ण जैसा और हर बाला राधा जेसी बन जाएगी तथा फिर से इस धरा पर स्वर्ग उतर जाएगा।
इसलिए इस श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर हम अपने आप से दृढ़ संकल्प करें अपने जीवन को भी श्री कृष्ण के भांति श्रेष्ठ पवित्र व निर्विकारी बनाएं तो वह दिन दूर नहीं जब भारत स्वर्णिम भारत बने उन्होंने कहा हमें शांतिदूत बन संसार में सुख शांति प्रेम खुशी बाटना हे। उन्होंने सृष्टि के आदि मध्य अंत का ज्ञान सुनते हुए बताया कि वर्तमान समय संगम युग चल रहा है ऐसे समय में परमपिता परमात्मा हमे गीता ज्ञान सुना कर राजयोग के अभ्यास द्वारा नर से नारायण व नारी से लक्ष्मी जैसा दिव्य जीवन बना रहे हैं।