कृमि मुक्ति दिवस पर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दी टेबलेट

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के ग्राम बिदारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर रविवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी लक्ष्मी बुनकर ने ख्वाहिश,चित्रा ब्रजवाल, रूद्र,सिया आदि बच्चों को एलबेन्डा जोल टेबलेट खिलाई गई। 

आशा सहयोगिनी लक्ष्मी बुनकर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 1 से 6 वर्ष तक बच्चों को एलबेन्डा जोल टेबलेट आंगनबाड़ी पर तथा 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में खिलायी जाती है। गैर पंजीकृत एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को यह दवा आंगनबाड़ी पर खिलायी जायेगी। कृमि नियंत्रण की दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। 

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरण मल बुनकर ने बताया कि बताया कि कृमि संक्रमण चक्र के रोकथाम के लिये यह दवा सभी बच्चों को देनी आवश्यक है। इस दवा को देने से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी दस्त एवं वजन में कमी जैसे हानिकारक कमियों में सुधार होता है। इसके अलावा कृमि नियंत्रण की दवा एलबेन्डा जोल टेबलेट से संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद मिलती है तथा बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा संपूर्ण विकास में मदद मिलती है। बच्चों को नाखून साफ छोटे रखने तथा साफ पानी पीना चाहिए और घर के आस - पास की साफ-सफाई, खुले में शौच नहीं करना चाहिए तथा खाना खाने से पहले तथा शौच करने के बाद अपने हाथ साबुन से अच्छी तरीके से धोने चाहिए। वंचित रहने वाले बच्चों को 17 अगस्त को मॉपअप दिवस पर दवाई खिलाई जाएगी।