शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर अजीत कुमार ने सेशन न्यायालय सांभर में लिफ्ट के उद्घाटन के बाद न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया। सांभर बार एसोसिएशन को संबोधित भी किया। अभिभाषक समिति की तरफ से माल्यार्पण व साफा बांधा व आदर स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ता चैंबर व नए न्यायालय क्षेत्राधिकार के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।
इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा शाकंभरी माता, देवयानी तीर्थ पर जाकर दर्शन किए। इस दौरान सांभर न्यायालय के न्यायिक अधिकारी अरविंद जांगिड़, नीरज भामू, ऋचा कौशिक, जयश्री लामोरिया, सांभर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों, अधिवक्ता सहायकों की मौजूदगी रही।