बलाई महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर/अजमेर। अखिल भारतीय बलाई महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजन सर्किट हाउस अजमेर में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर, पूर्व विधायक दूदू के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेशाध्यक्ष सूरज मल बुनकर की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में बलाई समाज के उत्थान, विकास एवं बालिका शिक्षा को 'बढावा' देने के लिए विचार विमर्श कर जिला स्तर पर प्रतिभा सम्मान, महिला सम्मान, जनप्रतिनिधि सम्मान, शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बालिका शिक्षा हेतु जयपुर में बालिका छात्रावास हेतु सरकार से महासभा के प्रस्तावित भूमि शीघ्र आवंटन करने की मांग की गई। बैठक मे सामाजिक एवं सरकारी सहयोग से शीघ्र छात्रावास निर्माण करवाने का निर्णय किया गया।

बैठक में प्रदेश प्रभारी नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव ललित कुमार वर्मा, सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष चुन्नीलाल मंडारवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच एस परिडवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र खारदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश गहलोत नीलम आर्य, प्रदेश प्रवक्ता हंसराज लाखीवाल , उर्मिला वर्मा जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रमेश चंद्र बुनकर सहित प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।