www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में देर रात हुई बारिश ने शाहपुरा नगर पालिका के प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। जिसके चलते खातेडी तकिया मोहल्ला व काजी कॉलोनी डाबर मोहल्ला मे तेज बारिश के कारण पानी निकासी नहीं होने व नालों की सफाई नगर पालिका द्वारा समय पर नहीं करने से रोड पर पानी भर गया खातेडी स्थित तकिया मौहल्लाव डाबर में पानी के निकास नहीं होने के कारण पानी घरों में घुस गया जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा एवं तकिया मोहल्ले में स्थित एक कुंआ के साइड से मिट्टी लगभग 3 फिट धंस गई।
जिसे लेकर कस्बे वासियों ने विधायक मनीष यादव को परेशानी से अवगत कराया जिस पर विधायक मनीष यादव ने परेशानी को समझते हुए टीम के साथी मुकेश खुडानिया व शाहरुख खान को मौके पर भेज कर परेशानी के बारे में जाना ओर नगर पालिका प्रशासन को जल्द से जल्द परेशानी का निस्तारण करने के आदेश दिए।जिस पर नगर पालिका के लक्ष्मीनारायण व जमादार राकेश हरिजन ने तुरंत एक्शन लेते हुये पूरी टीम सहीत मौके पर पहुचे तकिया मोहल्ले में बंद पड़े नाले वह अतिक्रमण से सुकड रहे नाले को चौडा कर और सफाई की तब जाकर पानी की सही निकासी हुई की नालियो की सफाई करवाकर पानी की निकासी सुचारू रूप से करवाई।
इस दौरान मुकेश खुडानिया शाहरुख खान फारूक खान विशाल पलसानिया मदन गुर्जर निहाल पलसानिया अख्तर खान अंसार वकील खान सतीश शर्मा सुभाष कुम्हार जगदीश कुम्हार मालीराम सैनी नदीम खान राकेश सैनी साइट टीम मनीष यादव के कई कार्यकर्ता ने ने स्वयं भी सेवा देखकर लोगों की मदद की इस दौरान टीम मनीष यादव के टीम नगर पालिका के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे ये जानकारी शाहपुरा के शाहरुख खान ने दी है।