आगरा फाटक पर नाले की सफाई नहीं होने से मकान गिरने की आशंका
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। नगर पालिका प्रशासन की नालों की सफाई व्यवस्था की पोल उस समय खुलती दिखाई दी। जब गुरूवार को हुई बारिश से शहर के नए बस स्टैंड स्थित नाला में कचरा भरा होने के कारण पानी का निकास नहीं हुआ और अलवर रोड पर कार मिस्त्री पंकज कुमार सैनी की दुकान के सामने नाले का पानी एकता कार मिस्त्री की दुकान के नीचे दीवार में सुरंग करते हुए निकला और पीछे खेत में होकर निकलकर बल्ला सैनी की पनीर फैक्ट्री में जा घुसा। फैक्ट्री में रखी मशीन पानी में डूब गई। वही कार मिस्त्री की दुकान की दीवार ढह गई। उसकी दुकान में जमीन पर बिछ रही पट्टियां टूट गई। जिससे काफी नुकसान हुआ है।
वही शहर के गांव मण्डावर रोड़ पर स्थित आगरा फाटक के पास के नाले की पिछले काफी दिनों से सफाई नहीं होने पर नाले का पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिससे नाले की दीवार से सटी लिट्ल बर्डस पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने की आशंका बनी हुई है। निजी स्कूल संचालक सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि नगर पालिका की बेशर्मी की हद तब हो गई। जब पालिका को बार -बार सूचना देने पर भी नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया की सालो से नाले की सफाई नहीं होने से नाले में गंदगी भरी पड़ी है। जिससे दुर्गंध फैल रही है। साथ ही बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।
इधर बल्ला सैनी,पंकज कुमार सैनी, सुल्तान सैनी,हीरा लाल सैनी, राजेंद्र मिस्त्री, रिंकू सैनी,भोली खान , राजेश सैनी, बलराम सैनी, सुरेन्द्र सैनी, दिनेश सैनी,कल्या राम सैन सहित अनेक दुकानदारों ने बताया कि पालिका ने नाला निर्माण पूरा नहीं करवाया गया है। पालिका को नाला निर्माण के दौरान नहर पर निकल रहे रास्ते पर बड़ा पाइप लगाना चाहिए। नाला का निर्माण नहर तक नहीं कर रास्ते में ही रोक दिया गया। जिससे पानी नहर तक नहीं पहुंच पा रहा है ओर पानी निकासी नहीं होने से नाले का पानी दुकानो को नुकसान पहुंचा रहा है। दो दिन की बारिश के पानी ने नगर पालिका की साफ-सफाई व्यवस्था में प्रति माह खर्च हो रहे लाखों रुपए की पोल खोल दी। उन्होंने बताया की आगे और बारिश होने पर बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है पर पालिका प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।