जयपुर। यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के निदेशक एवं शासन उपसचिव आयुष विभाग के वरिष्ठ आरएएस सावन कुमार चायल साहब के सानिध्य एवं उनके मार्ग दर्शन में नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य संस्थान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण झालना डूंगरी के सभागार में 16 और 17 को अयोजित हुआ समारोह में डॉ.एच.एस.गोरा ने मुख्य अतिथि डॉ.शौकत अली.विशेष अतिथि डॉ.महमोद सिद्दीकी, अतिथि डॉ.देवेंद्र राजोरा, आरपी मीना, शाहिद अरशद कादरी, डॉ. मोहम्मद अकरम, डॉ. निसार अहमद खान, डॉ. मोहम्मद शमीम खान, कृष्ण मुरारी सातोलिया, और राज्य के दूर दराज से आए चिकित्सा अधिकारियों का पुरजोश स्वागत किया।
समारोह का शुभारंभ अतिरिक्त निदेशक डॉ. शौकत अली के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा के मानव सेवा सब से बड़ी सेवा है और भगवान ने आपको इसके लिए चुना है और अच्छे डॉक्टर की ड्यूटी है कि वो इंसानियत की खिदमत करे और वो अगर सरकारी सेवा में है तो उसके दायित्व और बढ़ जाती है। सरकारी चिकित्सकों को ना सिर्फ अपनी ड्यूटी समझ कर करें बाल्की मानव सेवा समझकर अपनी दयात्वो को निभाएं।
2 दिन की विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभाग 175 चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया
कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं विशेष आमंत्रित उपनिदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष डॉ. महमूद सिद्दीकी, नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक डॉ. एच.एस.गोरा, डॉ. देवेन्द्र राजोरा सहायक निदेशक, राम प्रसाद मीना सहायक लेखा अधिकारी, शाहिद अरशद कादरी, कृष्ण मुरारी सतोलिया ,डॉ. मोहम्मद अकरम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में कोटा के विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शमीम खान है गैस्ट्रो आंत्र रोग एवं यूनानी उपचार प्रति अपना लेक्चर पैश किआ। टोडाभीम गंगापुर से वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं विशेषज्ञ डॉ. निसार अहमद खान नेशनल ट्रेनर ने न्यूरो मस्कुलो स्केलेटल डिस ऑर्डर एवं प्रबंधन यूनानी चिकित्सा द्वारा अपना व्याख्यान दिया। डॉ. देवेन्द्र राजोरा सहायक निदेशक, डॉ. एच.एस. गोरा गोरा नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक ने अस्पताल प्रबंधन पर अपना अपना व्याख्यान दिया।
राम प्रसाद मीना ए.ए.ओ. शाहिद अरशद कादरी ए.ए.ओ. ने छुट्टी मेडिकल टीए बिल, आदि से संबंधित विवरण से अपना व्याख्यान दीया, आर.पी. मीना ने आरएसआर एवं सीसीए नियमों पर अपना व्याख्यान दिया। कृष्ण मुरारी सतोलिया एएओ ने मेडिकल अधिकारियों को उनके सामने छोटे मोटे सवालों से संबंधित सवालों के जवाब दिए। डॉ महमूद सिद्दीकी साहब डीडीओ ने सभी को ना सिर्फ आश्वासन दिया बल्के आश्वासन भी दिया कि अगर आप लोग उपस्थिति समय प्रति भेजेंगे से वेतन समय प्रति मिल जाएगी ,आपके टीए बिल, बजट के हिसाब से सिलसिलेवार मिलेगा बिजली बिल का भुगतान लिंक करवाएं विभाग डायरेक्ट बिजली विभाग को भुगतान कर देगा ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अयोजन में विभाग की पूरी टीम डॉ.हनुमान प्रसाद।
उपनिदेशक डाॅ. ओम प्रकाश बसवाल सहायक निदेशक, डॉ. विजयकुमार औषधि निरीक्षक, सहदेव राम बेड़ा अपर डिविजनल क्लर्क और स्टोर प्रभारी, अनिल कुमार अपर डिविजनल क्लर्क सहायक, खेम चंद निदेशक के लिए निजी सहायक, आशीष कुमार शर्मा कंपाउंडर कई दिनो से इसकी तय्यारी में लगे रहे और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग रहा दिनाक 17-8-24 को शाम 5. बजे समापन समारोह का योजना बनाया गया जिसका प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेषज्ञ और संसाधन व्यक्ति की जिम्मेदारी से वैख्यान देने वाली अतिथि का विभाग से अतिरिक्त निदेशक डॉ.शौकत अली द्वारे सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया, एवम भाग लेने वाले ट्रैनी मेडिकल ऑफिसर्स का को भी अतिरिक्त निदेशक और विभाग के वरिष्ठतम, अधिकारी एवम कार्यालय अध्यक्ष डॉ.एम.ए. सिद्दीकी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही एम.ए.सिद्दीकी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली अतिथियां और ट्रेनी का धन्यवाद किया और समारोह का समापन का किया।