www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम बिदारा में रविवार को सर्व समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शाहपुरा सीबीईओ गेंदालाल रैगर के उप निदेशक पद पर पदोन्नत होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक बने गेंदालाल रैगर का भागीरथ मल, बंशीधर रैगर, वृद्धि चंद, गोवर्धन रैगर, लक्ष्मी नारायण वर्मा, नन्छू राम वर्मा, डॉ पूरण मल बुनकर,भवानी मोहनपूरिया सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण, साफा व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर उप निदेशक सहित अन्य अतिथियों ने युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में शुद्ध प्रतिस्पर्धा करते हुए पूरी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। अंत में उपस्थित ग्रामीणों व बालकों को मिठाई व फल वितरण किए। उल्लेखनीय है कि सीबीईओ शाहपुरा हाल ही पदोन्नत होकर उपनिदेशक बने हैं। कार्यक्रम में मुकेश कुमार रैगर, गंगाराम चांदोलिया, घनश्याम वर्मा, रोहिताश वर्मा, जयराम रैगर, मुकेश कुमार बुनकर, मनोज कुमार ब्रजवाल, दिलीप वर्मा, गुलशन वर्मा, रामकिशोर वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।