सांभर के विकास के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे : प्रेमचंद बेरवा

दो दिवसीय शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि सांभर से मेरा विशेष लगाव रहा है, यह एक ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी भी है, चूंकि सांभर मेरा कार्य क्षेत्र रहा है इसलिए यहां के विकास के लिए मैं विशेष रूप से तत्परता से काम करूंगा। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी तरीके से कदम भी उठाए जाएंगे। यह उद्गार बैरवा ने शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सांभर एवं शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर युवा एवं युवतियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता आती है साथ ही सामाजिक समरसता में वृद्धि होती है। 

इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के संयोजक सुशील ओझा, देवस्थान विभाग के कमिश्नर वासुदेव मालावत, उद्योगपति सुनील शर्मा, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के अध्यक्ष कुलदीप व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में भारतीय कला संस्थान, डीग के कलाकारों के द्वारा "राम आयेंगे" की थीम प्रस्तुति देख सभी गदगद हो गए। कार्यक्रम में मंत्री केके बिश्नोई  सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। शाकंभरी मंदिर प्रबन्धन न्यास सचिव अरूण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकिशोर व्यास की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दो दिवसीय सम्मेलन में समाज के बंधुओ, युवक एवं युवतियों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया।