डिलीट हुए प्रश्नों के संदर्भ में एक्सपर्ट्स को किया ब्लैकलिस्ट

 जेआरए/टीआरए भर्ती परीक्षा 2023 

शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में सदन के समक्ष उठाया था मुद्दा


www.daylife.page 

जयपुर। शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने कार्यसंचालन एंव प्रक्रिया के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से आरपीएससी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में परीक्षा उपरांत प्रशन डिलीट किये जानें का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। विधायक ने गत बुधवार को भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सिलेबस भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति के साथ ही जारी करवाने के संबंध में अवगत करवाया था।

विधायक यादव ने कहा भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न डिलीट होने तथा समय पर सिलेबस जारी नही होने के कारण योग्य प्रतिभागियों के साथ अन्याय होता हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के चेयरमैन आलोक राज ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में उठायें गये मुद्दों पर फीडबैक दिया। चेयरमैन आलोक राज ने बताया की जेआरए भर्ती परीक्षा 2023 में डिलीट हुएप्रश्नों के संदर्भ में संबंधित एक्सपर्टस को ब्लैकलिस्ट किया गया है और सेंटर पर फाइनेंशियल पेनल्टी भी लगाई गई है।

आलोक राज ने बताया गया कि प्रतियोगीओं परीक्षाओं का सिलेबस भी बिंदुवार हो इसकें लिए हम संबधित विभागों से संमव्य कर आवश्यक कदम उठायेंगे तथा कहा कि आगामी कोई भी भर्ती परीक्षा में प्रशन डिलीट नहीं हो तथा भर्ती परीक्षाओं को तय समय सीमा में करवाने तथा साथ ही भर्ती परीक्षा सिलेबस अनुसार हो इसके लिए हम प्रयासरत है।