ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुर ग्राम पंचायत में स्थित खेल मैदान में मंगलवार शाम 7 राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ नेे आईपीएल सीजन 3 डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आतिशबाजी के साथ उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नवलपुर ग्राम पंचायत की सरपंच सीता देवी ने की और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता उपेन यादव रहे , इस मोके पर कर्नल राठौर ने टूर्नामेंट को लेकर के राज यादव व उनकी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की व समापन समारोह में आने की बात कही क्योंकि वे दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त थे इसलिए कार्यक्रम में कल आ नहीं पाए इसलिए वर्चुअल माध्यम से जुड़े इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर यादव, एयू बैंक के राजस्थान हेड सुल्तान पलसानिया, आई केएम के आदिल खान,एचडी बिरिक्स और ट्रांसफॉर्म से पुरण व मुकेश कुमार, गाव्य डेयरी के एमडी बियन्त राय व प्रिंस थे। इस मौके पर परमानंद धाम के महंत प्रहलाद दास महाराज ने दीप प्रज्वलित करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
शुभारंभ समारोह के दौरान प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई और रंगीन रोशनी से खेल स्टेडियम को सजाया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वीरों की भूमि झुंझुनू और अजीतगढ़ क्लब सीकर के बीच खेला गया जिसमें वीरों की भूमि झुंझुनू ने अजीतगढ़ क्लब को 7 विकेट से हराया। दूसरा मैच भोमिया क्रिकेट क्लब और टीम उपेन यादव के बीच खेला गया। जिसमें टीम उपेन यादव 5 विकेट से विजय हुई। तीसरा मैच वीरों की भूमि झुंझुनू और टीम उपेन यादव के बीच खेला गया जिसमें वीरो की भूमि झुंझुनू ने जीत हासिल कर करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय समय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए टीम राज यादव को शुभकामनाएं प्रेषित की।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रतियोगिता का आयोजन पूरी ईमानदारी से करने को कहा ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। कार्यक्रम को आईकेएम क्रिकेट एक्सपर्ट के मालिक आदिल और एयू बैंक से राजस्थान हेड सुल्तान पलसानिया ,एचडी बिरिक्स और ट्रांसफॉर्म से पुरण, मुकेश, प्रहलाद, गाव्य डेयरी के एमडी बियन्त राय और उनके सुपुत्र प्रिंस ने भी प्रतियोगिता में उपस्थित होकर उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाए। नवलपुरा की सरपंच सीता देवी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जयपुर से राजकुमार प्रधान ,थाना अधिकारी मनोहरपुर राजेंद्र यादव, मेघराज यादव, बंशीधर यादव पूर्व सरपंच, शंकर लाल यादव पूर्व प्रधान, बलवीर यादव, ताराचंद चौधरी, शंकरलाल कसाना, उप सरपंच सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में राज यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया व कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से समापन पर आने का आग्रह किया। जिसमे विजेता टीम को 3 लाख 3 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 11हजार रूपए का नगद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को गोवा की ट्रीप पर भेजा जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता को ग्राम पंचायत नवलपुरा के लिए आसपास के परिक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बनाने पर सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक के रूप में राजेंद्र चौधरी ने भी अपने शब्द व्यक्त किया। इस मोके पर कमेंटेटर वॉइस ऑफ़ राजस्थान रिज़वान सीकर ,आसिफ़ ,ऐम्पेयर नेनाराम टाटा स्काई,दिनेश कोटा मोजूद रहे।
इस मौके पर टीम राज नवलपुरा के सदस्य विक्की मीणा, वीरकमल यादव,महेश यादव, राव लोकेश, धर्मेंद्र चौधरी, विक्रम चौधरी, कृष्ण विशनोई बाड़मेर, चुटकी, अकरम, युवराज, शोएब, जीतू यादव, सुल्तान बावरिया, राज प्रधान, अशोक चौधरी,महेश यादव, राव लोकेश, धर्मेंद्र चौधरी, विक्रम चौधरी, कृष्ण विशनोई बाड़मेर, चुटकी, अकरम, युवराज, शोएब, जीतू यादव, सुल्तान बावरिया सहित कई लोग मौजूद थे।