www.daylife.page
मण्डावर। सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल मण्डावर के द्वारा आयोजित इसरो के अहमदाबाद केन्द्र की विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी के आखिरी तीसरे दिन भी बारिश के लगातार चलने के बावजूद आयोजकों और दर्शकों के उत्साह में किसी भी प्रकार की कोई कमी नजर नहीं आयी। सुबह से आयोजक टीम और सभी स्वयं सेवक बच्चे बारिश में भीगते हुए भी प्रदर्शनी स्थल पर अपने कार्य को प्रारंभ कर चुके थे और स्कूलों के बच्चे भी सुबह 9 बजे से ही प्रदर्शनी देखने के लिए पहुँचना प्रारंभ हो गए।
प्रदर्शनी के संयोजक और सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नरेश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे दिन कैरियर अकैडमी जटवाड़ा,बाल भारती स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर मण्डावर ,जी बी इंटरनेशनल स्कूल भुसावर, स्कोलर अकैडमी भुसावर के लगभग 2000 बच्चों ने दोपहर 1 बजे तक बरसात के चलते हुए भी प्रदर्शनी का भरपूर आनंद उठाया। सबसे विशेष यह रहा कि डाबला स्थित आधार शिला संस्थान के 22 दिव्यांग बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले डॉक्टरों की टीम ने भी प्रदर्शनी में अंतरिक्ष यंत्रों की विस्तार से जानकारी ली।तीसरे दिन तक लगभग 3000 बच्चे ओर अभिभावक इस प्रदर्शनी में वैज्ञानिको से अंतरिक्ष की जानकारी ली।
वही सायं को प्रदर्शनी का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें में सभी बच्चों को इसरो की तरफ से प्रमाण पत्र और मेडल्स वितरित किए गए। साथ ही इसरो के द्वारा आयोजक संस्था सेंटियंस इंटरनेशनल स्कूल और प्रदर्शनी स्थल रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल को चंद्रयान 3 का मॉडल भेंट किया गया।
इस अवसर पर लियो क्लब प्रान्त 3233E1 के सदस्यों द्वारा इसरो के सभी वैज्ञानिकों, और टीम मेम्बर्स का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लियो के प्रांतीय अध्यक्ष लियो अमन गुप्ता खैरथल,पूर्व अध्यक्ष लियो दीपक दुआ भिवाड़ी, लियो अमन खंडेलवाल, लियो यश गर्ग, गंगापुर सिटी, मोहित ठाकुरिया, पूर्व सरपंच रामनिवास गोयल, पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल,प्रिंसिपल अर्चना बंसल,रूकमणी देवी इंटरनेशनल स्कूल निदेशक पदम गोयल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।