इस्लामिक सेंटर को इंटरफेथ और उच्च शिक्षा के रूप में स्थापित करेंगे
www.daylife.page 

नई दिल्ली। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में अस्तान ए आलिया दरगाह शरीफ अजमेर के दीवान हजरत ख्वाजा नसीरुद्दीन शाह साहब चिशती और उनके साथ तशरीफ फरमा सभी साथियों से मुलाकात हुई और जनाब सलमान खुर्शीद साहब के आईआईसीसी इलेक्शन 2024 के पैनल सदस्यों की कामयाबी के लिए दुआ की दरख्वास्त की गई। 

दरगाह दीवान साहब ने अपनी दुआओं से नवाजते हुए इस्लामिक सेंटर को आलमी सतह पर एक बावकार इदारा बनाने और इसे गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा बनाने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि हम सब मिल जुल कर इस इदारे को तहजीब  और तमद्दुम का ताज महल बनाएंगे। 

एवान ए  गालिब दिल्ली में जनाब सलमान खुर्शीद साहब की हिमायत में दिल्ली स्थित आई आई सी सी के सभी माननीय सदस्यों की मौजूदगी में एक अहम मीटिंग का आयोजन हुआ जिसकी सदारत पूर्व सांसद मीम अफजल साहब ने की और कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी जावेद मिर्जा ने किया इस अवसर पर  एग्जीक्यूटिव कमेटी के उम्मीदवार डॉक्टर आजम बेग ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बहुत अफसोस के साथ कहा कि सेंटर को इस हालात तक पहुंचाने में हम सब जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा रह-रह के आ रही है सदा दिल के दाग से, इस घर को आग लग गई घर के चिराग से। 

डॉक्टर आजम देखने उपस्थित सभी पैनल सदस्यों का परिचय देते हुए इस बात पर भी चिंता जताई कि हमें इस्लामिक सेंटर जैसे ईदारे में सलमान खुर्शीद जैसे कदावर शख्स को भी चुनाव लड़ा कर अध्यक्ष बनाना पड़े, तकलीफ देह है ऐसे महान शख्सियत को हमें पूर्ण सहमति से बिना इलेक्शन लडे अध्यक्ष निर्वाचित कर लेना चाहिए।

डॉ आजम बैग ने विश्वास दिलाया कि सलमान खुर्शीद की टीम केंद्र के लक्षय की प्राप्ति के लिए समर्पित रहेगी और नए सदस्य बनने के लिए हाई पावर कमेटी बनाकर देश के वरिष्ठ जनों को इस अहम इदारे जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी जिसमें सभी समाज और वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग ले सकेंगे और अपने समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ सकेंगे।