श्रीमती रीता चौहान सनातन शक्ति संघ की प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्रीमती रीता चौहान सनातन शक्ति संघ भारत की प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत सनातन शक्ति संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय के डी सुभाषजी भाई साहब के नेतृत्व आज एक गोष्ठी की गई। जिसमें श्रीमती रीता चौहान को राजस्थान प्रदेश  की अध्यक्षा का दायित्व सौंपा गया। 

श्रीमती रीता चौहान ने बताया कि यह संघठन सनातन, संत संस्कृति राष्ट्र रक्षा का पर्याय है। अति शीघ्र ही जिसका प्रदेश के सभी जिलों मै कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा इस अवसर पर  जयप्रकाश राघव वंदना जी कमलेश जी शेखावात  सरोज सिह श्रीमती रेखा कवर गालव, वर्षा चौहान भारती जी मंजू जी, तेज कंवर ललित जी अजीत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।