जयपुर। आदर्श नगर विधायक रफीक खान पर हुए हमले की मैं कड़े शब्दो में निंदा करता हूँ। देश के लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है |
राजस्थान में बीजेपी सरकार के कुशासन में एक विधायक भी सुरक्षित नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से अपील है की जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा नहीं हो। इकराम कुरैशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जालूपुरा मंडल अध्यक्ष वार्ड नंबर 63-67 ने इस कृत्य को घोर निंदनीय बताया।
जयपुर आदर्श नगर विधायक रफ़ीक ख़ान पर उनके निवास के बाहर विकास जाखड़ नामक व्यक्ति द्वारा जो हमला मारपीट की गई उसकी मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ़ेडरेशन ने भी घोर शब्दों में निंदा व भर्त्सना की है।
फ़ेडरेशन मुख्य मंत्री से ऐसे असामाजिक तत्व और व्यक्ति के खिलाफ़ पुलिस प्रशासन द्वारा सख़्त धाराओं मे मुक़दमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग की है। फ़ेडरेशन के कन्वीनर अब्दुल सलाम जौहर ने माँग की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस घटना की गहनता से जाँच करनी चाहिए। इस हमले के पीछे कहीं कोई साज़िश तो नहीं है एवं किस मंशा से यह हमला किया गया है इस में और भी कौन कौन लोग शामिल हैं इसकी भी जाँच की जानी चाहिये।
फ़ेडरेशन ने राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन से पुरज़ोर माँग है कि विधायक रफ़ीक ख़ान की सुरक्षा के लिए एवं आगे की रोक थाम के लिए सभी आवश्यक पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये ताकि आगे इस तरह की घटना की पुन:रावर्ती ना हो और शहर का माहोल ख़राब ना हो एवं अमन शान्ति क़ायम रहे।